भारतीय क्रिकेट टीम के डायरेक्टर विराट कोहली और शास्त्री की जोड़ी 2015 में जुड़ी. पूरी तरह कप्तान बनने के बाद विराट का पहला दौरा श्रीलंका का था. पहले मैच में हार के बाद विराट और शास्त्री ने टीम में वो जान फूंकी जो 2-1 से सीरीज जीताने में कामयाब रही. इस सीजन में भारत को कई विदेशी दौरों पर जाना है, उम्मीद है ये जोड़ी फिर से रंग जमाएगी. फिर से रविशास्त्री विराट कोहली के संकट मोचक बनेंगे.