इंग्लैंड के सामने लॉर्ड्स टेस्ट में विराट के धुरंधर मिट्टी के शेर साबित हुए. टीम में इन सेलेक्शन और खराब रणनीतियों की वजह से विराट ब्रिगेड को सरेंडर करना पड़ा. लॉर्ड्स टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली की कुछ गलतियां टीम इंडिया पर भारी पड़ी हैं. टीम चयन से लेकर कप्तानी के मोर्चे तक विराट जूझते हुए नजर आए. आइए VIDEO में जानते हैं टीम इंडिया की गलतियों पर...