टीम इंडिया ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए चौथे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 337 रनों से हरा दिया. यह रन अंतर के लिहाज से भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है. इसके साथ ही भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से जीत ली.
team india won the series after beating south africa by 337 runs in kotla test