टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हो गए हैं कर्जदार, उन पर चढ़ गया है दोहरा कर्ज. एक कर्ज टीम ने सीरीज़ जीतकर चढ़ाया है तो दूसरा इंडियन रेलवे ने. पहले उन्हें दिल्ली वन-डे जीतकर टीम का कर्ज उतारना है और फिर 9600 रुपये का वो कर्ज जो उन्होंने सात साल पहले लिया था.