चैंपियंस ट्रॉफी 1 जून से शुरू हो रही है. मौजूदा चैंपियन होने के नाते भारतीय टीम से इस बार भी काफी उम्मीदें हैं. लेकिन उससे पहले एक नजर डालते हैं कि 1998 से लेकर अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का प्रदर्शन कैसा रहा है. भारत ने दो बार इस टूर्नामेंट में कब्जा किया है, लेकिन कई बार उसमें भारत को मुंह की भी खानी पड़ी है.उधर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एक भविष्यवाणी की है जिसने सबको हैरान करके रख दिया है. दरअसल माइकल क्लार्क का मानना है कि अगले महीने इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्राफी का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. इंग्लैंड की परिस्थितियों से टीमों के प्रदर्शन पर काफी प्रभाव पड़ेगा'.क्लार्क ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें फाइनल में पहुंचेगी. इंग्लैंड में हालात अहम भूमिका निभाएंगे. उदाहरण के तौर पर अगर गेंदबाजों को स्विंग और सीम मिलेगी तो ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का सामना करना मुश्किल होगा. इससे हम अच्छी स्थिति में होंगे. मिशेल स्टार्क, जेम्स पैटिनसन, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस का सामना करना मुश्किल हो सकता है.