टीम इंडिया श्रीलंका कूच करनेवाली है औऱ इस दौरे पर पहली जीत धोनी की सेना को दुनिया में नंबर वन का तमगा पहना देगी. इस बुलंद मुकाम को हासिल करने के लिये पूरी टीम ने खुद को बदल दिया है. बदल गया है कप्तान का पुराना अंदाज और बदल गयी है पुरानी चाल.