क्रिकेट के आगे जहां और भी है और इसी जहां को तलाशने में लगे हैं टीम इंडिया के सितारे. कहीं गुपचुप मोहब्बत तो कहीं दोस्ती की दुहाई दी जा रही है. महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और क्या जहीर खान. सभी इस प्यार की कतार में खड़े नजर आ रहे हैं.