बांग्लादेश के खिलाफ मैच के हीरो रहे प्रज्ञान ओझा ने जहा आईपीएल का शुक्रिया अदा किया  है वहीं  इंग्लैंड के मौसम के मिजाज पर भी नजरे जमा रखी. मुकाबले के बाद फिरकी के इस फनकार ने कहा कि गेंद की गति से मुझे फायदा मिला.