डब्ल्यूडब्ल्यूई के बेताज बादशाह द ग्रेट खली आईसीयू में हैं. कनाडा के रेसलर ब्रूडी स्टील की ललकार पर खली ने मुकाबले से पहले डेथ वारंट पर साइन किए थे. लेकिन उत्तराखंड के हल्द्वानी में खेल-खेल में ब्रूडी और उनके साथियों ने ऐसा हमला बोला कि खली लहूलुहान होकर आईसीयू में पहुंच गए.