scorecardresearch
 
Advertisement

Neeraj Chopra won Silver Medal: 'हवा के चलते थोड़ी परेशानी हुई', सिल्वर मेडल जीतने के बाद बोले नीरज चोपड़ा

Neeraj Chopra won Silver Medal: 'हवा के चलते थोड़ी परेशानी हुई', सिल्वर मेडल जीतने के बाद बोले नीरज चोपड़ा

Neeraj Chopra won Silver Medal: नीरज ने अमेरिका के यूजीन में हुई चैम्पियनशिप के फाइनल में 88.13 मीटर दूर फेंका भाला फेंकते हुए सिल्वर मेडल पर निशाना साधा.वहीं जीत के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा कि हवा के चलते थोड़ी परेशानी हुई. लेकिन अपना बेस्ट देने की हर कोशिश करता रहूंगा. मुकाबला कड़ा था, बहुत कुछ सीखने को मिला. जीत के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा कि सिल्वर की काफी खुशी है. उन्होंने कहा कि अलग से कोई रणनीति नहीं थी. क्वालिफिकेशन राउंड में काफी अच्छी थ्रो थी. इस वीडियो में देखें और क्या बोले नीरज चोपड़ा.

Neeraj Chopra won the silver medal with a best throw of 88.13m in the men's javelin final. Defending champion Anderson Peters retained his title with a stunning best throw of 90.14m. Watch this video to know what he said.

Advertisement
Advertisement