डीडीसीए पर जो बदनामी के कीचड़ उछले हैं वो कम होता होता नहीं दिख रहा. अलबत्ता विवादों का साया और भी गहरा होता जा रहा है. कल डीडीसीए के स्पोर्टस कमेटी का चुनाव होना है पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों की खबर ने डीडीसीए की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है.