scorecardresearch
 
Advertisement

इस परिवार की रगों में बहता है क्रिकेट

इस परिवार की रगों में बहता है क्रिकेट

8 साल के वंडरबॉय मुशीर खान ने कांगा लीग के एक मैच में 5 विकेट झटककर सबको हैरान किया. तो दूसरी तरफ 15 साल के सरफराज जिन्होंने  इंडिया अंडर-19 टीम के लिए शतक लगाकर कारनामा दिखाया. लगता तो यही है इन दोनों सगे भाईयों की रगों में क्रिकेट दौड़ता है. इस परिवार का घर एक क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर की तरह नज़र आता है.

Advertisement
Advertisement