scorecardresearch
 
Advertisement

लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों से क्या फायदा होगा ये समय बताएगा :अजय शिर्के

लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों से क्या फायदा होगा ये समय बताएगा :अजय शिर्के

बीसीसीआई के पूर्व सचिव अजय शिर्के ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि ये आने वाले वक्त में ही बताएगा कि लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों का क्या फायदा होगा. अबतक 21 क्रिकेट एसोसिएशन ने लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लागू कर दिया है.हर राज्य क्रिकेट संघ का ढांचा अलग हैहर राज्य क्रिकेट संघ का ढांचा थोड़ा अलग है इसलिए लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें को लागू अलग-अलग तरीके से किया जाएगा. जब शिर्के से ये पूछा गया कि क्या फिर से रिव्यू पिटीशन के बारे में सोच रहे हैं तो इस पर शिर्के ने कहा कि हम सब हम अब बीसीसीआई के पूर्व अधिकारी हो चुके हैं. इससे ज्यादा मैं कुछ और कुछ नहीं बोल सकता हूं. सिफारिशें कितनी असर दार होंगी समय बताएगा:शिर्केलोढ़ा कमेटी की एक अहम सिफारिश यह भी है कि नौ साल के बाद तक कोई भी अधिकारी अपने पद पर बना नहीं रहे सकता. इस पर शिर्के ने कहा कि मैच, फिक्सिंग, स्पॉट फिक्सिंग चीजों को रोकने के लिए इस सिफारिश को लागू किया गया  है. लेकिन इससे क्रिकेट कितना साफ होगा. इससे देखने में भी समय लगेगा.

Advertisement
Advertisement