scorecardresearch
 
Advertisement

Paralympics में कृष्णा नागर को गोल्ड, नोएडा के डीएम को सिल्वर, PM Modi ने दी बधाई

Paralympics में कृष्णा नागर को गोल्ड, नोएडा के डीएम को सिल्वर, PM Modi ने दी बधाई

टोक्यो पैरालंपिक के आखिरी दिन भारत का जलवा कायम है. भारत ने आज एक और गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीत लिया है. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर ने जहां बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए भारत के लिए पांचवां गोल्ड मेडल जीता है. बैंडमिंटन के अलग-अलग इवेंट में कृष्णा नागर ने भाग लेते हुए सोना जीता है तो नोएडा के डीएम एलवाई सुहास ने सिल्वर मेडल जीता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों से बात की और दोनों को इस कामयाबी के लिए बधाई दी है. पीएम मोदी ने दोनों खिलाड़ियों को फोन कर बधाई दी, देखें क्या कहा.

In the Tokyo Paralympics, badminton player Krishna Nagar secured a second gold medal in badminton after Suhas Yathiraj claimed a silver medal. Their success made a super Sunday for the Indian badminton contingent at the Tokyo Paralympics. The 22-year-old Nagar seeded second, defeated Hong Kong's Chu Man Kai 21-17 16-21 21-17 in the men's singles SH6 class final. Prime Minister Narendra Modi congratulated both the players for their achieving laurels. Watch this video.

Advertisement
Advertisement