कोच्चि में उस ट्रॉफी का अनावरण किया गया जिसे विजेता टीम के कप्तान को चूमने की खुशकिस्मती हासिल होगी. इस मौके पर भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और वनडे सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान मइकल क्लार्क मौजूद थे, टेस्ट में बादशाहत के बाद अब धोनी एंड कंपनी वनडे में भी राज करना चाहती है, साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज़ सीरीज़ में धोनी के धुरंधरों को करारी मात दी थी.