इंडिया टुडे के कार्यक्रम माइंडरॉक्स के दूसरे अहम सेशन हिटिंग बायस फॉर अ सिक्स- दि परफेक्ट सिक्स पर महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2017 में टीम इंडिया को फाइनल तक ले जाने में बड़ी भूमिका निभाने वाली क्रिकेटर्स वेद कृष्णा मूर्ति, झूलन गोस्वामी और स्मृति मंधाना एक साथ मौजूद थी. इस सेशन का संचालन इंडिया टुडे के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई ने किया. इस दौरान कृष्णामूर्ति ने ऋतिक रोशन के गाने 'एक पल का जीना' पर कुछ डांस मूव्स भी दिखाए.