आज रात यूरोप के फुटबॉल चैंपियन का फैसला हो जाएगा. लंदन के एतिहासिक वैंबले स्टेडियम में आमने-सामने होंगे इंग्लैंड और इटली. दोनों टीमों का अबतक का प्रदर्शन दमदार रहा है लेकिन असल इम्तेहान अब फाइनल मुकाबले में होगा. तभी पता चलेगा कि ट्रॉफी किसके हाथ आएगी. इटली और इंग्लैंड की टीमें भी बड़े ज़ोर शोर से मैच की तैयारियों में जुटी हुई हैं. देखें वीडियो.