दूसरी बार 9 मई को माहोली में राजस्थान और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच में स्पॉट फिक्सिंग की गई. श्रीसंत को अपने ट्राउजर में तौलिया रखकर इशारा करना था. श्रीसंत ने मैदान में वॉर्मअप के बहाने बुकी को सट्टा लगाने का समय दिया. इसके बाद उन्होंने उस ओवर में 13 रन दिए.