टलते टलते आखिरकार हॉकी इंडिया के चुनाव हो ही गए, लेकिन नतीजा जस का तस रहा. हॉकी इंडिया की अध्यक्ष विद्या स्टोक्स चुनी गई. हॉकी इंडिया के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में विद्या स्टोक्स ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान परगट सिंह को 41-21 से हराया. महासचिव पद के लिए नरेंद्र बत्रा ने अरुणाचल के गुंजम हैदर को 41-18 से हराया.