खेल मंत्रालय ने नाडा यानी नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी को मुक्केबाज विजेंदर के डोप टेस्ट का आदेश दिया है. खबर है कि पंजाब पुलिस को बाल और खून का सैंपल देने से साफ मना कर चुके विजेंदर नाडा के डोप टेस्ट के लिए तैयार हो गए हैं. विजेंदर की रजामंदी के बाद अब नाडा, जल्द ही टेस्ट के लिए तारीखों का ऐलान करेगा.हालांकि नाडा ने कहा है कि विजेंदर का टेस्ट एक रुटीन टेस्ट होगा.