वैसे तो आईसीसी टूर्नामेंट में भारत बार-बार पाकिस्तान को पीटता रहा है. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है. हालांकि चैंपियन बनने के एक दो मौके पहले भी मिले थे. जब 2000 में भारत फाइनल तक पहुंचा था. भारत 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बना था. अब विराट एंड कंपनी मिनी वर्ल्ड में सिक्का जमाने के लिए मैदान पर उतरेगी. यानी ताज दोबारा हासिल करने का दवाब भी होगा और ताज एक बार फिर हासिल करने की ललक भी होगी.