टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने फिर एक बार अपने आलोचकों को आड़े हाथों लिया है. कोहली ने कहा कि जिसने कभी टीम इंडिया के लिए नहीं खेला उसे हमारी आलोचना करने का कोई हक नहीं है. कोहली टीम के अटैकिंग नेचर का बचाव करते हुए कहा, 'जैसा क्रिकेट हम खेल रहे हैं वो नई पीढ़ी का क्रिकेट है, हमने हालात से आक्रामक ढ़ंग से निपटने की कोशिश की है ना कि हाथ पर हाथ रखकर इंतजार करने की.'