आपको साक्षी भाभी यानी मिसेज धोनी के खाने का स्वाद चखने का मौका बेशक ना मिला हो लेकिन आधी टीम इंडिया ने उनके बनाए पकवानों को चटख़ारे लेकर खाया और अंगुलियां चाटते रह गए. कोलंबो में क्या-क्या था साक्षी के मैन्यू में, खुद ही देख लीजिए.