टीम इंडिया के कोच पद से अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद अगले कोच बनाने को लेकर खींचातानी के बीच अब टीम इंडिया के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री ने टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन करने का फैसला किया है. बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से खबर है कि रवि शास्त्री टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए अप्लाई करेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले रवि शास्त्री ने यह स्पष्ट कर दिया था कि अगर उन्हें गारंटी दी जाती है कि टीम इंडिया के मुख्य कोच की नौकरी उन्हें ही सौंपी जाएगी उस सूरत में ही वो आवेदन करेंगे.