शनिवार के दिन वेस्ट इंडीज शायद ही टीम इंडिया के सामने टिक पाए. ऐसे में ये वो दिन होगा जब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कर देंगे. पूरा देश भावुक हो जाएगा. सचिन 1996 वर्ल्डकप में हार के वक्त नहीं रोए थे. तब अधिकतर खिलाड़ी रो रहे थे. अब सवाल है कि क्या सचिन रोएंगे?