क्या धोनी, क्लाइव लॉयड और रिकी पॉन्टिंग के साथ उन महान कप्तानों की सूची में खड़े हो पाएंगे जिन्होंने दो दो वर्ल्ड कप जीते हैं. क्या माही के महारथी फिर से 2011 का करिश्मा दोहरा पाएंगे. दिल तो कहता है हां और दिमाग भी कह रहा है कि इतना मुश्किल नहीं है इस बार चैंपियन बनना. बस, भरोसा कीजिए इस टीम पर और टीम के सेनापति पर.