बैडमिंटन खिताबों की हैट्रिक लगाकर सायना नेहवाल भी स्टार खिलाड़ी बन गई हैं. मंगलवार को दिल्ली में सायना नेहवाल का सम्मान किया गया. दिल्ली बैडमिंटन एसोसिशन ने सायना नेहवाल का सम्मान किया. इस मौके पर सायना ने भी देश के बदले में सायना ने भी खेल प्रेमियों के वादा किया वो उनकी हर उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगी.