अब तक ग्यारह. ये महज़ एक आंकड़ा नहीं है. ये संख्या है शादीशुदा टाइगर वुड्स की गर्लफ़्रेंड्स की. ये कीमत है दुनिया के सबसे सफल खिलाड़ियों में शुमार वुड्स की बर्बादी की. हर बीतते दिन के साथ वुड्स की गर्लफ़्रेंड्स की लिस्ट लंबी ही होती जा रही है.