कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू होने में सिर्फ दो महीने बचे हैं. अब तक स्टेडियम दुरुस्त हो जाने चाहिए थे, लेकिन हालात ये हैं कि अभी कई स्टेडियम तैयार ही नहीं हो पाए हैं. वो अभी बन ही रहे हैं, लेकिन कॉमनवेल्थ गेम्स की जिम्मेदारी संभाल रहे ओलिंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी निश्चिंत हैं कि खेल तो होकर रहेगा और ऐसा होगा कि दुनिया देखेगी.