चेन्नई में एक खास मौके के दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने 51 फीट के एक बैट का अनावरण किया. साढ़े 6 टन वजनी इस बैट ने गिनीज बुक रिकॉर्ड बनाया. इस विशालकाय बैट के अनावरण के बाद कपिल देव ने इस पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया. साथ ही गिनीज बुक रिकॉर्ड बनाने वाली कंपनी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. कपिल देव ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतकर वतन वापस आएगी.
Former Indian cricketer Kapil Dev unveiled a bat which is 51 feet long and weights 6.5 tons. This 51 feet long bat also gets its name in the Guniess Book of World record. After the unveiling, Kapil Dev also gave his autograph on the bat. During this program Kapil Dev said that he believes that Indian cricket team will win this world cup.