ट्वेंटी-20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को पाकिस्तान पर लगातार चौथी जीत दर्ज की. भारत ने शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए टी-20 विश्व कप के पांचवें संस्करण के अपने पहले ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर सात साल बाद दोबारा खिताब हासिल करने के अपने अभियान का जोरदार आगाज किया. पाकिस्तान ने भारत के सामने 131 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 18.3 ओवरों में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.