scorecardresearch
 
Advertisement

रंग लाई आजतक की मुहिम, कुश्ती ने पार की पहली बाधा

रंग लाई आजतक की मुहिम, कुश्ती ने पार की पहली बाधा

ओलंपिक का हिस्सा बने रहने की रेस में कुश्ती ने पहली बाधा पार कर ली है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति यानी IOC ने कुश्ती को उन 3 खेलों में चुन लिया है, जिनमें से किसी एक खेल को 2020 ओलंपिक में जगह मिल सकती है. IOC ने कुश्ती के अलावा स्क्वॉश और बेसबॉल को शॉर्टलिस्ट किया है. अब 8 सितंबर को ब्यूनर्स आयर्स में होने वाली IOC की मीटिंग में ये तय होगा कि कुश्ती को 2020 ओलंपिक में रखा जाए या नहीं.

Advertisement
Advertisement