scorecardresearch
 
Advertisement

Wushu Champion Sadia Tariq: मॉस्को में क‍िन देशों के प्लेयर्स से रहा मुकाबला, वुशु चैम्पियन सादिया तारिक ने बताया

Wushu Champion Sadia Tariq: मॉस्को में क‍िन देशों के प्लेयर्स से रहा मुकाबला, वुशु चैम्पियन सादिया तारिक ने बताया

भारत की स्टार खिलाड़ी सादिया तारिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मॉस्को वुशु स्टार्स चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीत लिया है. आजतक के साथ खास बातचीत में सादिया ने बताया कि चैम्पियनशिप के फाइनल में उन्होंने कैसे स्थानीय एक रूसी खिलाड़ी को मात दी और उनका मॉस्को में क‍िन देशों के प्लेयर्स से मुकाबला रहा. यह चैम्पियनशिप भारतीय खेल प्राधिकरण के वार्षिक कैलेंडर ट्रेनिंग और कंपटीशन के स्वीकृत इवेंट में शामिल है. देखें संवादाता कमलजीत संधू की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement