मास्टर ब्लास्टर बुधवार को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. मुंबई टीम की ओर से कोलकाता के साथ टी20 लीग मुकाबले में खेलने के लिए कोलकाता पहुंचे सचिन ने यहां केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. इस बीच उन्होंने वहां मौजूद लोगों और अपने प्रशंसकों का धन्यवाद किया और कहा कि आप लोगों के बिना शर्त प्रेम, शुभकामनाओं और प्रार्थना की वजह से मैं 23 सालों के बाद भी यहां खड़ा हूं.