खबर है कि महेंदर सिंह धोनी और युवराज सिंह एक फ़िल्म में काम करने वाले हैं. अब फ़िल्म की कहानी और उनके किरदार का तो पूरा पता नहीं. लेकिन इतना तो तय है मैदान की इस सुपरहिट जोड़ी को स्क्रीन पर देखने को सब बेताब होंगे.