Yuvraj Singh Comeback: Team India के पूर्व all-rounder Yuvraj Singh अपनी second innings के लिए तैयार हैं. कुछ वक्त पहले ही Yuvraj Singh ने ऐलान किया था कि वह मैदान पर वापस नज़र आ सकते हैं. अब इसी कड़ी में Yuvraj Singh ने एक और video share किया है, जिसमें वह हाथ में bat थामे नज़र आ रहे हैं. Yuvraj Singh ने अपना video share करते हुए लिखा है कि साल का वो वक्त आ गया है, क्या आप तैयार हैं? क्या आपके पास इसके लिए क्षमता है? आप सभी के लिए एक big surprise है, stay tuned.