ब्रिटेन में किसी लड़की को राह चलते युवराज दिख जाएं तो क्या होगा. सुनने-कहने की कोई गुंजाइश नहीं. सिर्फ देखने की बात है. दरअसल युवराज की दीवानी को भी नहीं सूझा कि क्या कहें, जब सामने युवराज हैं. युवराज सिंह उस होटेल से निकलते हैं, जिसमें टीम इंडिया ठहरी हुई है.