वैसे विराट को जब भी मौका मिला है उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है. धोनी से सीखे कप्तानी के गुरों का वो मैदान में जमकर इस्तेमाल करते रहे हैं. जानते हैं इनमें सबसे बड़ा गुर क्या है....कूल कूल रहने का और बल्ले को बोझ तले ना दबने देने का.