scorecardresearch
 

वो 25 ओवर, 181 रन... जब सोचने लगे थे भारतीय, 'टूट गया वर्ल्ड कप फाइनल का सपना'

भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर चौथी बार विश्व कप फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस मैच में कीवी बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने शानदार शतकीय पारी खेली. भारत की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सात विकेट लिए.

Advertisement
X
डेरिल मिशेल और विलियम्सन ने की 181 रनों की साझेदारी
डेरिल मिशेल और विलियम्सन ने की 181 रनों की साझेदारी

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 70 रनों से शानदार जीत दर्ज करते हुए चौथी बार इस वैश्विक टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया. भारत की इस शानदार जीत में रोहित की कप्तानी और बल्लेबाजों का तो अहम योगदान रहा ही, साथ में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी अहम भूमिका अदा की. भारत ने जब न्यूजीलैंड के सामने 398 रनों की लक्ष्य रखा तो तभी तय हो गया था कि भारत इस मुकाबले को जीत लेगा, लेकिन कीवी टीम ने जिस तरह से संघर्ष किया उसकी उम्मीद बहुत कम लोगों को रही होगी.

Advertisement

जब विलियमसन और मिशेल ने गाड़ा खूंटा

39 पर 2 विकेट गंवाने के बाद जब लग रहा था कि भारतीय गेंदबाज मैच में पकड़ मजबूत कर लेंगे तो तभी कप्तान केन विलियमसन और मध्यक्रम के बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने 181 रनों की ऐसी साझेदारी की, जिससे एक दफा लगने लगा कि कहीं भारत का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट ना जाए. दोनों बल्लेबाजों ने शुरूआत में सतर्कता बरतते हुए स्ट्राइक रोटेट की और जैसे ही क्रीज पर नजरें जमीं तो लंबे शॉट लगाने शुरू कर दिए. मिचेल और विलियमसन ना केवल सिंगल ले रहे थे बल्कि चौके- छक्के लगाकर नेट रनरेट भी मेंटेन करने की कोशिश कर रहे थे. 

दोनों की बेखौफ बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस साझेदारी ने महज 24.4 ओवरों में  6.5 से अधिक की औसत से 181 रन बना डाले. सोशल मीडिया में भी इस बात की चर्चा होने लगी कि मैच फंस गया है. कई लोग ये भी मानने लगे कि कहीं 2019 की तरह एक बार फिर कीवी भारत के फाइनल में पहुंचने के सपने को ना तोड़ दें. 

Advertisement

शमी ने करवाई वापसी

ऐसे समय जब स्टेडियम और घर पर मैच देख रहे दर्शकों में सन्नाटा छा गया तो कप्तान ने बड़ी चतुराई से बॉलिंग चेंज करवाई और अपने 'ब्रह्मास्त्र' शमी को बुलाया. शमी ने भी कप्तान और देशवासियों को निराश नहीं किया. 32वें ओवर की दूसरी गेंद पर जैसे ही विलियमसन ने शॉट खेला तो एक पल के लिए सभी को लगा कि गेंद सीमा रेखा को पार कर जाएगी, लेकिन बाउंड्री लाइन पर खड़े सूर्यकुमार यादव ने जैसे ही कैच लिया तो पूरा स्टेडियम दर्शकों के शोर से गूंज उठा. इसी ओवर में शमी ने टॉम लैथम को भी चलता कर दिया और भारत की मैच में वापसी करा दी.

इसके बाद पनप रही एक और साझेदारी को बुमराह ने तोड़ा जब फिलिप्स को उन्होंने 41 रनों पर जडेजा के हाथों कैच कराया. फिलिप्स ने मिशेल के साथ 10.1 ओवर में 75 रन जोड़े. इसके बाद मिचेल भी 134 रन बनाकर आउट हो गए. कुलदीप के अलावा बचे हुए तीन विकेट शमी ने लिए और चौथी बार टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement