scorecardresearch
 

KL Rahul World Cup 2023: केएल राहुल ने वर्ल्ड कप में चौंकाया, सबसे तेज शतक लगाया पर फाइनल में आकर हो गए 'सुस्त'!

वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज कमाल नहीं कर सके. वर्ल्ड कप इतिहास में भारत की तरफ से सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले अनुभवी और स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला इस मैच में भी चला, हालांकि स्पीड बहुत धीमी रही. उन्होंने अपनी 66 रनों की पारी में मात्र एक चौका लगाया.

Advertisement
X
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (फाइल फोटो)
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (फाइल फोटो)

KL Rahul World Cup 2023 Records: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हरा दिया है. इस मैच में भारतीय बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर सके, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से फाइनल में सबसे ज्यादा 66 रन बनाए. वह 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल में यह उपलब्धि हासिल की. राहुल ने 86 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. ये सबसे धीमा अर्धशतक भी रहा.

Advertisement

बता दें कि भारतीय टीम से रोहित शर्मा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के तीन महत्वपूर्ण विकेट गिरने के बाद राहुल बल्लेबाजी करने आए. उसके बाद उन्होंने विराट कोहली से हाथ मिलाया और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 67 रन जोड़े. राहुल के नाम वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज होने का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में नीदरलैंड्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. बेंगलुरु में जन्मे राहुल ने इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भी 39, 27 और नाबाद 34 रन की उपयोगी पारी खेली.

'केएल राहुल ने 10 पारियों में 452 रन बनाए'

राहुल ने विश्व कप में कुल 11 मैच में 10 पारियां खेलीं. चार बार नॉट आउट लौटे. 498 गेंदों पर 452 रन बनाए. हाई स्कोर 102 रन का रहा. 75.33 का एवरेज स्कोर और 90.76 का स्ट्राइक रेट रहा. राहुल ने कुल एक शतक और दो अर्धशतक लगाए. उन्होंने 38 चौके और 9 छक्के लगाए. राहुल की नीदरलैंड के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी ने सबका दिल जीता था. उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ सिर्फ 62 गेंदों में तूफानी शतक लगाया.

Advertisement

'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में बनाए थे नाबाद 97 रन'

राहुल ने पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला. उन्होंने 115 गेंदों में नाबाद 97 रन बनाए. 8 चौके और दो छक्के लगाए. स्ट्राइक रेट 84.34 का रहा. राहुल प्लेयर ऑफ द मैच बने. राहुल को 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के साथ मैच में बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था. टीम इंडिया ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया था.

राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में बैटिंग की. उन्होंने 29 बॉल पर नाबाद 19 रन बनाए. इस पारी में दो चौके लगाए. टीम इंडिया ने यह मैच सात विकेट से जीता था.

19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में राहुल ने नाबाद 34 रन बनाए. उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए. 100 रन का स्ट्राइक रेट रहा था. टीम इंडिया ने यह मैच 7 विकेट से जीता था.

22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में केएल राहुल ने 35 गेंदों पर 27 रन बनाए. इस पारी में तीन चौके लगाए. स्ट्राइक रेट 77 से ज्यादा का रहा. टीम इंडिया ने यह मैच 4 विकेट से जीता था.

29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में राहुल ने 58 बॉल पर 39 रन बनाए. उन्होंने तीन चौके लगाए. स्ट्राइक रेट 67 से ज्यादा का रहा. भारत ने यह मैच 100 रन से जीता था.

Advertisement

2 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित मैच में केएल राहुल ने 19 बॉल पर 21 रन बनाए. दो चौके लगाए. स्ट्राइक रेट 110 से ज्यादा का रहा.

5 नवंबर को ईडन गार्डन स्टेडियम में आयोजित मैच में राहुल ने 17 बॉल पर सिर्फ 8 रन बनाए. 47 का स्ट्राइक रेट रहा. यह मैच टीम इंडिया ने 243 रनों से जीता था.

'नीदरलैंड के खिलाफ रच दिया था इतिहास'

12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में केएल राहुल का बल्ला खूब चला. उन्होंने नाबाद 128 रन बनाए. कुल 94 गेंदें खेलीं. 10 चौके और पांच छक्के लगाए. स्ट्राइक रेट 136 से ज्यादा का रहा है. केएल राहुल ने 62 गेंदों में शतक जमाया था. वे भारत की तरफ से वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. भारत ने 160 रन से यह मुकाबला जीता था.

15 नवंबर को वानखेड़े में आयोजित मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में केएल राहुल ने नाबाद 39 रन बनाए थे. उन्होंने 20 गेंदें खेली थीं. पांच चौके और दो छक्के लगाए थे. 195 का स्ट्राइक रेट रहा था.भारत ने यह मैच 70 रन से जीता था.

'फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाए'

19 नवंबर को अहमदाबाद में आयोजित फाइनल मैच भी राहुल ने सधी हुई पारी खेली. उन्होंने 66 रन बनाए. 107 गेंदें खेलीं. एक चौका लगाया. 61 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट रहा. ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीता. फाइनल मैच में केएल राहुल के अलावा, विराट कोहली ने 54, रोहित शर्मा ने 47 रन की पारी खेली.

Live TV

Advertisement
Advertisement