Shreyas Iyer World Cup 2023 Records: क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत को 6 विकेट से मैच हरा दिया है. इस मैच में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कमाल नहीं कर सके. अब तक के मैचों में श्रेयस अय्यर के बल्ले ने खूब आग उगली, लेकिन, फाइनल में वो सिर्फ चार रन ही बना सके. इस पूरे वर्ल्ड कप में श्रेयस ने कुल 11 मैच खेले और 113.24 की स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.
श्रेयस अय्यर ने 11 पारियां खेलीं. तीन बार नॉट आउट रहे. 66.25 के एवरेज से कुल 530 रन बनाए. ये रन 468 बॉल खेलकर बनाए. हाई स्कोर नॉट आउट 128 रन रहा. इतना ही नहीं, श्रेयस ने दो शतक जड़े. तीन अर्धशतक जमाए. कुल 37 चौके और 24 छक्के लगाए.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला गया था. ये मैच टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता था. हालांकि, इस मैच में श्रेयस अय्यर का बल्ला नहीं चला था और वो तीन गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले आउट हो गए थे. दूसरा मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान के साथ हुआ. ये मैच टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीता. श्रेयस 25 रन बनाकर नॉट आउट लौटे. उन्होंने 23 गेंदें खेलीं. एक चौका और एक छक्का लगाया. स्ट्राइक रेट 108 से ज्यादा रहा.
'पाकिस्तान के खिलाफ 52 रन बनाए थे'
श्रेयस ने तीसरा मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ खेला. ये मैच भारत ने 7 विकेट से जीता था. श्रेयस 53 रन बनाकर नॉट आउट लौटे थे. उन्होंने 62 गेंदें खेलीं. तीन चौके और दो छक्के लगाए. 85 से ज्यादा स्ट्राइक रेट रहा.
पुणे में 19 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया. भारत ने 7 विकेट से मैच जीता. श्रेयस ने 25 गेंदों में 19 रन बनाए. इस पारी में दो चौके लगाए. स्ट्राइक रेट 76 रही.
'न्यूजीलैंड के खिलाफ 33 रन बनाए'
22 अक्टूबर को धर्मशाला में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेला और 4 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच में श्रेयस ने 29 बॉल पर 33 रन बनाए. 6 चौके लगाए. स्ट्राइक रेट 113 से ज्यादा का रहा.
'इंग्लैंड के खिलाफ श्रेयस ने 82 रन बनाए थे'
29 अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित मैच में भारत ने इंग्लैंड को 100 रन से हराया था. श्रेयस का बल्ला नहीं चला था. वे 16 गेंद में सिर्फ 4 रन ही बना सके थे. उसके बाद 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने श्रीलंका को जबरदस्त तरीके से हराया था. भारत ये मैच 302 रनों से जीती थी. श्रेयस ने 56 गेंद पर 82 रन बनाए थे. इस पारी में उन्होंने तीन चौके और छह छक्के लगाए थे. 146.42 का स्ट्राइक रेट रहा था.
5 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में आयोजित मैच में भारत ने 243 रनों से दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी. इस मैच में श्रेयस ने 87 गेंद पर 77 रन बनाए थे. उन्होंने 7 चौके और दो छक्के लगाए थे. 88.50 का स्ट्राइक रेट रहा था.
'नीदरलैंड के खिलाफ श्रेयस ने लगाया था शतक'
12 नवंबर को भारत ने बेंगलुरु में नीदरलैंड को 160 रन से मैच हराया था. तब श्रेयस ने 128 की जबरदस्त पारी खेली थी. वे 94 गेंदें खेलकर नॉट आउट लौटे थे. अपनी पारी में 10 चौके और पांच छक्के लगाए. स्ट्राइक रेट 136 से ज्यादा का रहा था. श्रेयस को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था.
श्रेयस का बल्ला सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी चला. उन्होंने लगातार दूसरा शतक जमाया और 70 गेंदों में 105 रन बनाए. श्रेयस ने चार चौके और आठ छक्के लगाए. स्ट्राइक रेट 150 का रहा. ये मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था.
लेकिन, रविवार को फाइनल मैच में श्रेयस उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. वे चार बना सके. उन्होंने तीन गेंद खेलीं. इस पारी में एक चौका लगाया. भारत 6 विकेट से मैच हार गई और ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप फाइनल जीत लिया.
इंजरी के चलते श्रेयस का खेलना तय नहीं था!
बताते चलें कि एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब नंबर-4 पोजीशन था. तब श्रेयस इंजरी से उबर रहे थे और उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ था. वहीं ऋषभ पंत पहले ही इंजरी के चलते इन दोनों टूर्नामेंट्स से बाहर हो चुके थे. हालांकि भारतीय टीम के लिए अच्छी बात यह रही कि श्रेयस सही समय पर पीठ की इंजरी से उबर गए. भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2019 में सेमीफाइनल स्टेज में हारकर बाहर हुई थी. तब उसे न्यूजीलैंड के ही हाथों शिकस्त मिली थी. उस वर्ल्ड कप में भारत की सबसे बड़ी समस्या नंबर-चार पोजीशन रही थी. तब शुरुआती कुछ मैचों में विजय शंकर को नंबर-4 पर खेलने पर मौका मिला, लेकिन बाद के मैचों में ऋषभ पंत इस पोजीशन पर खेले.
आंकड़े यह भी कहते हैं कि 2019 के क्रिकेट वर्ल्ड के बाद भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट में नंबर-4 पोजीशन के लिए कुल 11 खिलाड़ियों को आजमाया. मगर इसमें सबसे सफल श्रेयस ही रहे. श्रेयस नंबर-चार पर बाकी बल्लेबाजों से काफी आगे हैं. श्रेयस 2019 वर्ल्ड कप के बाद से चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए 53 से ज्यादा की औसत से 1397 रन बना चुके हैं.