
World Cup 2023 Final: ICC विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड की 137 रन की शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 6 विकेट से शिकस्त दी और छठी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा किया. लेकिन इस बार कंगारुओं का जश्न बहुत अलग दिखाई दिया.
विश्व कप में टीम इंडिया पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की 'ट्रॉफी प्रेजेंटेशन सेरेमनी' में एक खास चीज गायब थी. दरअसल, कंगारुओं को जब वर्ल्ड कप ट्रॉफी मिली तो उनके पास ट्रेडिशनल शैंपेन नहीं थी. विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के पिछले सभी सेलिब्रेशन्स पर नजर डालें तो पहले ऐसा कभी नहीं देखा गया.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस जब स्टेडियम में ICC विश्व कप की ट्रॉफी उठा रहे थे, तब स्टेडियम में बहुत भीड़ नहीं थी. इसे लेकर भी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया शिकायत करती नजर आई कि भारतीय प्रशंसकों ने खेल भावना नहीं दिखाई. हालांकि, कंगारू खिलाड़ियों पर इसका कोई खास फर्क नहीं पड़ा. ड्रेसिंग रूम से आई तस्वीरों में कंगारुओं का जोरदार जश्न साफ दिखाई दिया. खिलाड़ियों ने टीम और परिवार के साथ इस लम्हे को जमकर सेलिब्रेट किया.
सेलिब्रेशन से क्यों गायब थी शैंपेन?
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में छपी एक रिपोर्ट में कहा गया है, वर्ल्ड कप जीतने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जब जश्न मना रहे थे तो उनके हाथ पर शराब की एक बूंद तक नजर नहीं आई. इसके पीछे एक खास वजह भी है. दरअसल, अहमदाबाद गुजरात में पड़ता है और यह एक ड्राई स्टेट भी है. इस राज्य में शराबबंदी लागू है. यहां केवल विदेशियों को एल्कोहल कन्ज्यूम करने की छूट है, वो भी एक खास सरकारी परमिट मिलने के बाद. और उन्हें सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने की अनुमति नहीं है.
ऑस्ट्रेलियन टीम विश्व कप ट्रॉफी उठाने के बाद जब वापस होटेल पहुंची तब खिलाड़ियों के लिए एल्कोहल की व्यवस्था की गई. इसका एक प्रमाण वो तस्वीर है, जिसमें मिचेल मार्श हाथ में बीयर की बोतल लिए नजर आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट ने वहां के लोकल चैनल को बताया कि गुजरात एक ड्राई स्टेट है तो खिलाड़ी सेलिब्रेशन के लिए नाइट क्लब या ऐसी किसी भी जगह पर नहीं जा सकते थे.
कंगारुओं के सेलिब्रेशन पर नहीं पड़ा असर
हालांकि, एल्कोहल की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम के जश्न पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा होगा. क्योंकि इससे पहले टेस्ट बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को जश्न के मंच पर टीम के साथ जोड़ने के लिए खुद पैट कमिंस ने शैंपेन सेलिब्रेशन को थोड़ी देर के लिए आगे बढ़ा दिया था. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और एशेज सीरीज जीतने पर बिल्कुल ऐसा ही हुआ था. उस्मान ख्वाजा एक मुस्लिम क्रिकेटर हैं और वो एल्कोहल का सेवन नहीं करते हैं.