scorecardresearch
 

World Cup 2023 Final: एक बुरा दिन, लेकिन ये आंकड़े बताते हैं कि टीम इंडिया ही है वर्ल्ड कप की असली चैंपियन

World Cup 2023 Final: ट्रेविस हेड की 137 रन की शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के 241 रन के लक्ष्य को 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बन गया है.

Advertisement
X
एक बुरा दिन, लेकिन ये आंकड़े बताते हैं कि टीम इंडिया ही है वर्ल्ड कप की असली चैंपियन (Photo: Getty Images)
एक बुरा दिन, लेकिन ये आंकड़े बताते हैं कि टीम इंडिया ही है वर्ल्ड कप की असली चैंपियन (Photo: Getty Images)

World Cup 2023 Final: ICC विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बन गया है. ट्रेविस हेड की 137 रन की शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के 241 रन के लक्ष्य को 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया है. इस पूरे विश्व कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है. लेकिन एक खराब दिन ने टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने की उम्मीद को और चार साल आगे बढ़ा दिया है.

Advertisement

क्यों टीम इंडिया ही है असली चैंपियन?

1. सभी टीमों को धोया
विश्व कप 2023 में टीम इंडिया ने लीग मैचों में लगातार 10 जीत हासिल करके फाइनल में एंट्री की थी. इस दौरान भारत ने ऑस्ट्रेलिया समेत पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड को धूल चटाई थी. लेकिन टीम इंडिया फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करने से चूक गई.

2. न्यूजीलैंड को 2 बार हराया
इस विश्व कप में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को एक नहीं बल्कि दो बार शिकस्त दी. धर्मशाला में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया था. जबकि वानखेड़े में खेले गए सेमीफाइनल मैच में ब्लैक कैप्स को 70 रन से पछाड़ा था.

3. ऑस्ट्रेलिया से जीत का आगाज
टीम इंडिया ने विश्व कप में अपनी पहली जीत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही दर्ज की थी. इस मुकाबले में विराट कोहली और केएल राहुल की धमाकेदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने कंगारुओं को 6 विकेट से पीटा था.

Advertisement

4. शतकवीरों की टीम
इस विश्व कप में टीम इंडिया की मजबूत बल्लेबाजी का दम पूरी दुनिया ने देखा. टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर तक सभी बल्लेबाजों ने पूरे टूर्नामेंट गेंदबाजों के पसीने छुड़ाए. इस विश्वकप में विराट कोहली ने 3 शतक ठोके. वहीं, श्रेयस अय्यर ने 2 शतक लगाए. जबकि कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल के बल्ले से एक-एक शतक निकला.

5. गेंदबाजी में धार
मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की स्विंग गेंदबाजी ने पूरे विश्व कप में बल्लेबाजों को परेशान किया. कुलदीप यादव की फिरकी ने भी बल्लेबाजों को खूब नचाया. विश्व कप में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 24 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 3 बार 5-5 विकेट भी लिए. वहीं, बुमराह के खाते में 20 तो कुलदीप के खाते में 15 विकेट आए.

Live TV

Advertisement
Advertisement