हम एक बार फिर क्रिकेट इतिहास की एक नई शानदार मंजिल के दर पर खड़े हैं. सिर्फ 24 घंटे बचे है. देश की धड़कने बढ़ी हुई हैं. क्रिकेट प्रेमी दीवाने हो रहे है. रोमांच चरम पर है लेकिन 140 करोड़ के देश को अपने क्रिकेट महारथियों पर पूरा भरोसा है. भरोसा ये कि एक बार फिर 12 साल के बाद क्रिकेट का वल्ड कप भारत की झोली मे आएगा.