scorecardresearch
 
Advertisement

विश्वकप में हार के बाद बौखलाया पाकिस्तान, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इंजमाम ने हरभजन को लेकर दिया ये विवादित बयान

विश्वकप में हार के बाद बौखलाया पाकिस्तान, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इंजमाम ने हरभजन को लेकर दिया ये विवादित बयान

विश्वकप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम जीत के विजयरथ पर सवार है और आज खेले जाने वाले सेमिफाइल में उसका मुकाबला उसके सबसे बड़े प्रतिद्वंदी माने जाने वाली टीम न्यूजीलैंड से है. भारत का सेमीफाइल में पहुंचना पड़ोसी देश पाकिस्तान को फूंटी आंख नहीं भा रहा है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक ने भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह को लेकर विवादित बयान दिया है.

Pakistanis have gone out of their control, After being out of the World Cup. Inzamam ul Haq has given a controversial statement on Harbhajan singh. Inzamam said that Harbhajan Singh wanted to become a Muslim. Now Harbhajan Singh has given a strong reaction on this.

Advertisement
Advertisement