scorecardresearch
 
Advertisement

मोबाइल

OnePlus Buds Pro 3 का लॉन्ग टर्म रिव्यू, देखें कैसा रहा परफॉर्म

09 अप्रैल 2025

OnePlus Buds Pro 3 कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप Earbuds हैं. हमने इसे कुछ महीने यूज किया और इसके बाद आपको इसके परफॉर्में के बारे में बताते हैं. इस बार कंपनी ने डिजाइन में बड़ा बदलाव किया है. ऑडियो क्वॉलिटी के साथ साथ डिजाइन और यूजर इंटरफेस पर भी काम किया गया है. कंपनी ने बेहतर ऑडियो के लिए DYNAUDIO के साथ पार्टनर्शिप भी की गई है. हालांकि iPhone से बेटर इसकी क्वॉलिटी OnePlus के फोन और दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में मिलती है. आइए जानते हैं क्या है इसमें खास और कैसी है इसकी परफॉर्मेंस. 

भारत से जहाज भर के USA भेजे जा रहे iPhone, लेकिन क्यों?

08 अप्रैल 2025

Apple ने iPhones और दूसरे ऐपल प्रोडक्ट्स से भरे हुए पांच प्लेन्स को अमेरिका भेजा है. ये प्लेन्स तीन दिनों में ऐपल प्रोडक्ट्स को लेकर भारत से अमेरिका गए हैं.

ट्रंप के टैरिफ से क्या होगा iPhone का हाल?

03 अप्रैल 2025

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत, चीन और वियतनाम पर भारी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जो सीधे ऐपल के प्रोडक्ट्स की कीमतों को प्रभावित कर सकता है। iPhone और अन्य ऐपल प्रोडक्ट्स के मैन्युफैक्चरिंग देशों पर लगे इस नए टैरिफ का असर ऐपल के शेयर पर भी पड़ा है। क्या ऐपल को कीमत बढ़ानी पड़ेगी? देखिए इस वीडियो में।

iPhone XR की तरह बेस्ट सेलर बन पाएगा iPhone 16e? जानें फीचर्स

24 मार्च 2025

Apple ने हाल ही में iPhone 16e लॉन्च किया है. ये कंपनी का एंट्री लेवल फोन है. इस फोन में iPhone 16 वाला ही प्रोसेसर दिया गया है. इसमें Apple Intelligence सपोर्ट है और साथ ही कंपनी ने लंबी बैटरी बैकअप का भी दावा किया है. फोन में सिंगल रियर कैमरा. हालांकि इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट वाली ही डिस्प्ले है. दिलचस्प ये है कि इसमें नॉच दिया गया है और डायनैमिक आइलैंड नहीं है. ऐक्शन बटन है, लेकिन कैमरा बटन मिसिंग है. आइए जानते हैं क्या हैं इस फोन की कमियां और खूबियां. 

Apple iPhone Fold: जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें...

07 मार्च 2025

Apple जल्द ही अपना पहला फोल्डेबल iPhone लॉन्च करने जा रहा है! Ming-Chi Kuo द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार, इस फोन में 7.8-inch का क्रीज फ्री डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा सेटअप और टच ID होगा। फोन की मोटाई भी काफी पतली रहेगी, और कीमत 1.75 लाख रुपये से लेकर 2.17 लाख रुपये तक हो सकती है। जानिए इस स्मार्टफोन के बारे में और क्या कुछ खास होगा।

TV चैनल्स को लेकर सरकार का नया प्लान, अब फ्री में...

06 मार्च 2025

How to Watch Free Channels on Smart TV: क्या आपके पास एक स्मार्ट टीवी है? तो आप फ्री में कई चैनल्स को देख सकते हैं और इसके लिए आपको कोई DTH नहीं खरीदना होगा.

Advertisement
Advertisement