scorecardresearch
 
Advertisement

मोबाइल

iPhone XR की तरह बेस्ट सेलर बन पाएगा iPhone 16e? जानें फीचर्स

24 मार्च 2025

Apple ने हाल ही में iPhone 16e लॉन्च किया है. ये कंपनी का एंट्री लेवल फोन है. इस फोन में iPhone 16 वाला ही प्रोसेसर दिया गया है. इसमें Apple Intelligence सपोर्ट है और साथ ही कंपनी ने लंबी बैटरी बैकअप का भी दावा किया है. फोन में सिंगल रियर कैमरा. हालांकि इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट वाली ही डिस्प्ले है. दिलचस्प ये है कि इसमें नॉच दिया गया है और डायनैमिक आइलैंड नहीं है. ऐक्शन बटन है, लेकिन कैमरा बटन मिसिंग है. आइए जानते हैं क्या हैं इस फोन की कमियां और खूबियां. 

Apple iPhone Fold: जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें...

07 मार्च 2025

iPhone Fold Price Leak: ऐपल जल्द ही अपना पहला फोल्डिंग फोन लॉन्च कर सकता है. इसे लेकर Ming-Chi Kuo ने कुछ डिटेल्स शेयर की हैं. उन्होंने बताया है कि ये स्मार्टफोन काफी पतला होगा और इसमें फेस ID की जगह टच ID का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

TV चैनल्स को लेकर सरकार का नया प्लान, अब फ्री में...

06 मार्च 2025

How to Watch Free Channels on Smart TV: क्या आपके पास एक स्मार्ट टीवी है? तो आप फ्री में कई चैनल्स को देख सकते हैं और इसके लिए आपको कोई DTH नहीं खरीदना होगा.

Galaxy S25 सीरीज रिव्यू: AI, कैमरा-बैटरी लाइफ में कितना दम?

21 फरवरी 2025

मसंग ने इस बार अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में AI की भरमार कर दी है. हालांकि डिजाइन के मामले में Galaxy S24 सीरीज के मुकाबले ज्यादा अलग तो नहीं हैं. लेकिन इस बार कंपनी ने AI को सिस्टम में बेहतर तरीके से इंटीग्रेट किया है. आइए रिव्यू में जानते हैं.

MS Dhoni ने फैंस को जीवन में लापरवाह होने की दी सलाह

20 फरवरी 2025

मुंबई में धोनी नामक ऐप का लॉन्च हुआ. इस इवेंट के दौरान धोनी ने अपने फैंस को सलाह देते हुए बोले ‘मेरा मानना ​​है कि जीवन को सरल बनाए रखें. खुद के प्रति ईमानदार रहें आप में क्षमा करने की शक्ति होनी चाहिए.

Apple का सबसे सस्ता iPhone, जानिए फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

20 फरवरी 2025

iPhone 16e Launched: Apple ने iPhone 16e लॉन्च कर दिया है. इसमें A18 चिपसेट है और कंपनी ने पहली बार अपने iPhone में अपना ही मॉडम दिया है. इस फोन के तीन वेरिएंट्स लॉन्च हुए हैं जिसमे टॉप वेरिएंट 512GB का है. IPhone 16e में 48 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है. ये फोन वॉटर प्रूफ है और इसमें ऐक्शन बटन भी दिया गया है. आइए जानते हैं और क्या कुछ खास है iPhone 16e में. 

मोबाइल नंबर से लोकेशन ट्रैकिंग के नाम पर कैसे हो रहा फर्ज़ीवाडा? जानें

19 फरवरी 2025

लोकेशन ट्रैकिंग के नाम पर आपको थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. कई वेबसाइट्स और ऐप्स लोकेशन ट्रैकिंग का दावा करते हैं. मगर ऐसा कर नहीं सकते हैं. ये ऐप्स आपका डेटा जरूर चोरी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे मोबाइल टावर्स के ज़रिए एजेंसीज़ लोकेशन हाईलाइट करती हैं.

Apple TV+ अब एंड्रॉयड पर, यूज़र्स को मिलेगा खास कंटेंट

13 फरवरी 2025

Apple TV Plus: ऐपल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Apple TV+ लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी की स्ट्रीमिंग सर्विस है जहां ओरिजनल सीरीज, फिल्म्स और टीवी शोज उपलब्ध हैं. कंपनी हॉलीवुड के टॉप ऐक्टर्स के साथ मिल कर लगातार कॉन्टेंट बनाती है.

Elon Musk ने OpenAI खरीदने का दिया ऑफर, Sam Altman ने..

11 फरवरी 2025

Elon Musk ने OpenAI को खरीदने के लिए 97 अरब डॉलर का ऑफर दिया है. मस्क ने ये ऑफर इन्वेस्टर्स के ग्रुप के साथ मिलकर सैम ऑल्टमैन को दिया है. हालांकि, सैम ने इस ऑफर के लिए शुक्रिया कहते हुए इनकार कर दिया है. इसके बाद उन्होंने उलटा एलॉन मस्क को ट्विटर खरीदने का ऑफर दिया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

iPhone SE 4 लॉन्च को लेकर आई अपडेट

07 फरवरी 2025

iPhone SE 4 Launch: अगले हफ्ते Apple नया iPhone लॉन्च करने की तैयारी में है. ये iPhone सस्ता होगा और इसमें एक रियर कैमरा दिया जाएगा जो 48 मेगापिक्सल का होगा. हालांकि, कंपनी ने हमेशा की तरह कुछ कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन पूरी उम्मीद है कि अगले हफ्ते एक नया iPhone देखने को मिलेगा.

Advertisement
Advertisement