scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Xiaomi के इस लेटेस्ट फोन का जबरदस्त क्रेज, 5 मिनट में बिके 350,000 यूनिट्स

Mi 11
  • 1/6

Xiaomi Mi 11 को हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था. अब रिपोर्ट आई है कि सेल में आने के महज 5 मिनट में ही इस फोन के 350,000 यूनिट्स बिक गए. इसे आज यानी 1 जनवरी को सेल में उपलब्ध कराया गया था.

Mi 11
  • 2/6

देश में इस स्मार्टफोन को 28 दिसंबर को लॉन्च किया गया था. शाओमी का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन है.

Mi 11
  • 3/6

IThome की रिपोर्ट में शाओमी ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट और स्मार्टफोन डिपार्टमेंट के प्रेसिडेंट Zeng Xuezhong का हवाला देते हुए बताया गया है कि Xiaomi Mi 11 के 350,000 यूनिट्स चीन में सेल में जाने के 5 मिनट के भीतर ही बिक गए.

Advertisement
Mi 11
  • 4/6

इसे चीन में आज 12.00am लोकल टाइम (10:30pm IST, 31 दिसंबर) में सेल में लाया गया था. MyDrivers की एक और रिपोर्ट में बताया गया है कि सेल के पहले सात घंटे में Mi 11 के 854,000 यूनिट्स ऑर्डर किए गए.

 

Mi 11
  • 5/6

शाओमी ने Mi 11 को CNY 3,999 (लगभग 45,000 रुपये) में लॉन्च किया है. ये कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए रखी गई है. इस फोन को हॉरिजन ब्लू, फ्रोस्ट वाइट और मिडनाइट ग्रे कलर में लॉन्च किया गया है.

Mi 11
  • 6/6

Mi 11 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 120Hz स्क्रीन के साथ 6.81-इंच 2K WQHD (1,440x3,200 pixels) AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 108MP प्राइमरी कैमरा, 20MP सेल्फी कैमरा और 55W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,600mAh की बैटरी दी गई है.

Advertisement
Advertisement