कुछ साल पहले तक स्मार्टफोन्स के साथ बैटरी बैकअप की समस्या रहती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं हैं. भारतीय बाजार में अच्छे ब्रांड्स के कई ऐसे स्मार्टफोन हैं, जो दमदार बैटरी के साथ आते हैं. अगर आप भी बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो हमारी इस लिस्ट से अपने लिए एक अच्छा ऑप्शन चुन सकते हैं. 7000mAh की दमदार बैटरी वाले इन स्मार्टफोन्स को बार-बार चार्ज करने की दिक्कत नहीं होती है. आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स.
Samsung Galaxy F62 एक दमदार स्मार्टफोन है. इसमें 6.7-inch की Full HD+ Super AMOLED + स्क्रीन मिलती है. हैंडसेट Exynos 9825 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 64MP + 12MP + 5MP + 5MP का क्वाड रियर कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है.
इसे आप 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 23,999 रुपये है. फोन को पावर देने के लिए कंपनी ने 7000mAh की बैटरी दी है, जो 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. हैंडसेट 8GB RAM कॉन्फिग्रेशन में भी आता है, लेकिन यह वेरिएंट अभी उपलब्ध नहीं है.
कम कीमत में बड़ी बैटरी वाला फोन तलाश रहे यूजर्स के लिए Tecno POVA 2 एक अच्छा ऑप्शन है. स्मार्टफोन 6.95-inch की FHD+ स्क्रीन के साथ आता है, जिसमें 180Hz का रिस्पॉन्स रेट मिलता है. हैंडसेट Mediatek Helio G85 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 4GB RAM मिलता है.
फोन में 48MP + 2MP + 2MP + AI का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. इसमें 7000mAh की बैटरी लगी है, जो 18W की चार्जिंग के साथ आती है. सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,650 रुपये है. इसे Amazon से खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy M51 में आपको 6.7-inch की Super AMOLED Plus स्क्रीन मिलती है. फोन Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर पर काम करता है, जो 8GB तक RAM के साथ आता है. इसमें 64MP + 12MP + 5MP + 5MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.