scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

JioPhone से सस्ता फोन लाएगा Airtel? Google के साथ की पार्टनरशिप, जानिए डिटेल्स

airtel
  • 1/6

Bharti Airtel ने जानकारी दी है कि Google उनकी कंपनी में एक अरब डॉलर का निवेश करेगा. यह निवेश मल्टी ईयर एग्रीमेंट के तहत होगा, जिससे भारत के डिजिटल इकोसिस्टम को आगे बढ़ाया जाएगा. एयरटेल ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया, 'पार्टनरशिप के तहत गूगल उनकी कंपनी ने 1 अरब डॉलर (लगभग 7400 करोड़ रुपये) का निवेश अगले 5 साल में करेगा.'

airtel
  • 2/6

इस पार्टनरशिप के तहत कंपनी जियो के अफोर्डेबल स्मार्टफोन Jio Phone Next को टक्कर देने के लिए अपना फोन तैयार कर सकती है. एयरटेल ने बताया, 'पार्टनरशिप का फोकस विभिन्न प्राइस रेंज में अफोर्डेबल स्मार्टफोन मुहैया करने पर होगा.' इसके साथ ही कंपनी इस पार्टनरशिप के तहत 5G, क्लाउड इकोसिस्टम पर भी काम करेगी.

airtel
  • 3/6

कंपनी ने बताया कि इस पार्टनरशिप के तहत Airtel और Google अफोर्डेबल Android स्मार्टफोन तैयार करेंगे. दोनों कंपनियां दूसरे डिवाइसे मैन्युफैक्चर्र के साथ मिलकर काम करने के अवसर देखेंगी, जिससे एक प्राइस रेंज में स्मार्टफोन खरीदना आसान होगा.

Advertisement
airtel
  • 4/6

इस डील के तहत कंपनी एयरटेल में 1.28 परसेंट की हिस्सेदारी 734 रुपये के भाव पर खरीदेगी. बता दें कि एयरटेल इस तरह से Jio को टक्कर देने की तैयारी कर रहा है. जियो ने पहले ही Google और Qualcomm के साथ पार्टनरशिप कर रखी है.

jiophone next
  • 5/6

कंपनी ने इन दोनों ब्रांड्स के साथ मिलकर JIo Phone Next पिछले साल लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन का फोकस कम बजट वाले यूजर्स हैं. Airtel जियो को टक्कर देने के लिए अपना अफोर्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है.

jiophone next
  • 6/6

Google और Alphabet के CEO Sundar Pichai ने कहा, 'भारत के डिजिटल फ्यूचर को शेप देने में Airtel का बड़ा हाथ है. हमें इस साझेदारी का गर्व है. हम कनेक्टिविटी को एक्सपैंड करने और ज्यादा से ज्यादा भारतीयों तक इंटरनेट की पहुंच के लिए एक विजन पर काम करेंगे.' वहीं भारती एयरटेल के चेयरमैन Sunil Bharti Mittal ने बताया कि दोनों कंपनियां इनोवेटिव प्रोडक्ट की मदद से भारत में डिजिटलाइजेशन को तेज करना चाहती हैं.

Advertisement
Advertisement