Asus ROG Phone 5 को आज यानी 15 अप्रैल से भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध काराया जाएगा. ROG Phone 5 सीरीज को पिछले महीने लॉन्च किया गया था. नया फोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आता है.
ROG Phone 5 के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये रखी गई है. इसे फैंटम ब्लैक और स्टोर्म वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. आज यानी 15 अप्रैल को इस फोन को फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
पहले जो जानकारी थी उसके मुताबिक Asus ROG Phone 5 और ROG Phone 5 Pro को 15 अप्रैल से फ्लिपकार्ट और ऑफिसियल वेबसाइट से सेल में उपलब्ध होना था. हालांकि, अब ऐसा लग रहा कि Asus ने अपना मन बदल लिया है. इस बदलाव की पुष्टि कंपनी द्वारा कर दी गई है.
Asus ROG Phone 5 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये गेमिंग फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड कस्टम UI पर चलता है. इसमें 1,200nits पीक ब्राइटनेस और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच फुल-HD+ (1,080x2,448 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में Adreno 660 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए Asus ROG Phone 5 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. साथ ही इसमें 13MP सेकेंडरी कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा भी मौजूद है. इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 24MP का कैमरा दिया गया है. है. इस गेमिंग फोन में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ डुअल-सेल 6,000mAh की बैटरी दी गई है.
ROG Phone 5 में टेम्परेचर कंट्रोल करने के लिए GameCool 5 का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इसमें AirTrigger 5, डुअल फ्रंट-फायरिंग स्पीकर्स, मल्टी-एंटेना Wi-Fi और क्वॉड-माइक नॉयज-कैंसेलिंग एरे मौजूद है. इनके अलावा इसमें एन्हांस्ड गेमिंग एक्सपीरिएंस के लिए अल्ट्रासॉनिक बटन्स दिए गए हैं.